
नई दिल्ली:बॉलीवुड ( Bollywood ) समेत पूरे देश में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का निधन हो गया। उनकी उम्र 80 साल की थीं और वो पिछले कई दिनों से बीमारी थी। उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के बाद बेटी डिंपल कपाड़ियां समेत पूरा परिवार बेहद दुखी है।
कल रात ट्विंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाड़िया ने अंतिम सांस ली। इस दौरान हिंदुजा हॉस्पिटल में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और करण कपाड़िया मौजूद रहे। कुछ दिन पहले बेट्टी, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और नितारा के साथ एक मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आई थीं। हाल ही बेट्टी ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
View this post on Instagram#AkshayKumar #twinklekhanna #karankapadia at Hinduja hospital. #bettykapadia #rip 🙏
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
मां बेट्टी को सांस लेने में दिक्कत थी। साथ ही उन्हें कई और परेशानियां भी थी, जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। इससे पहले जब खबरें आई थी कि डिंपल कपाड़ियां अस्पताल में भर्ती हैं, तब खुद डिंपल ने सामने आकर बताया था कि वो नहीं उनकी मां बेट्टी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है और उन्हें प्रार्थना की जरूरत है।
Published on:
01 Dec 2019 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
