
Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म स्टार सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्टर रोनित रॉय की सुरक्षा फर्म उनकी रक्षा करेगी, इससे पहले वो कई स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करवा चुके हैं। उन्होंने सैफ को लेकर भी कमेंट किया है।
दरअसल, मुंबई के बांद्रा इलाके में गत 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसे एक व्यक्ति से हाथापाई के दौरान उन पर कई बार चाकू से हमला किया गया। इस घटना ने बिल्डिंग की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी।
अब रोनित रॉय की "ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन" एजेंसी उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। उन्हें ये जिम्मेदारी मिलने पर एक्टर ने कमेंट भी किया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा-“हम उसकी रक्षा कर रहे हैं। जैसा कि आप पहले ही जानते हैं कि वो घर वापस आ गए हैं। इसके अलावा मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता।''
बता दें कि, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म बिरादरी के कई सदस्यों ने मुंबई में सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। इनमें मलाइका अरोड़ा और ममता कुलकर्णी जैसी एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं।
बात करें रोनित रॉय की तो वो इससे पहले कई स्टार्स को सिक्योरिटी उपलब्ध करवा चुके हैं। रोनित ने 2000 में खुद की एक सुरक्षा एजेंसी खोली थी। इसका नाम उन्होंने ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी सर्विसेज (एलएलपी) रखा। रोनित ने इसकी शुरुआत ‘लगान’ फिल्म के दौरान आमिर खान के साथ की, तब वो उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाते थे।
रोनित की सुरक्षा एजेंसी एलएलपी कई बड़े सेलेब्स की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालती है। इनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल है। बताया जाता है कि रोनित रॉय इसके जरिये करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
Published on:
22 Jan 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
