9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान 6 दिन बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Saif Ali Khan Discharge: सैफ अली खान को 6 दिन अस्पताल में रहने के बाद छुट्टी दे दी गई है। लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 21, 2025

Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान को आखिरकार 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर के बांद्रा स्थित घर में चाकूबाजी की भयावह घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह की चिंताएं जताई गई थीं।

लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक, अभिनेता को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील किया जा रहा है।

आज मंगलवार 21 जनवरी, 2025 को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच डॉक्टरों की टीम ने सुझाव दिया है कि उन्हें ठीक होने के लिए कुछ और दिन घर पर आराम करने की जरूरत है।

इससे पहले सोमवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक्टर को एक और दिन निगरानी में रखने का फैसला किया था। तब सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी।

क्या हुआ था एक्टर के साथ?

16 जनवरी 2025 की सुबह एक चोर से लड़ने की कोशिश में अली खान पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्हें छह बार चाकू घोंपा गया, जिनमें से दो उनकी रीढ़ के पास लगे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरों ने उनकी पीठ के घाव से चाकू का 2.5 इंच का हिस्सा निकाला। सर्जरी के बाद अभिनेता को रिकवरी के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 20 जनवरी 2025 को डॉक्टरों ने अभिनेता को एक और दिन निगरानी में रखने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: 6 वार 16 जनवरी और 1 घंटा… फिर सैफ के घर पहुंचा आरोपी, दोहराई वो काली रात की कहानी

आरोपी मोहम्मद शहजाद गिरफ्तार

इस बीच, मुंबई पुलिस ने ठाणे से मोहम्मद शहजाद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि संदिग्ध बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती चैंपियन है। इससे पहले, मोहम्मद शहजाद ने कहा था कि उन्हें अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था। आरोपी का बयान रिक्शा चालक के बयान से मेल खाता है, जिसने यह भी दावा किया कि उसे नहीं पता था कि वह बॉलीवुड अभिनेता को अस्पताल ले जा रहा है। रिक्शा चालक के अनुसार, सैफ अली खान का बेटा तैमूर भी उसके साथ अस्पताल गया था। फिलहाल पुलिस हिरासत में आरोपी को 19 जनवरी 2025 को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया।