27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैमूर की पॉपुलैरिटी बनी पडोसियों के लिए सिरदर्द, की शिकायत तो फंसे सैफ और करीना

जैसे ही वे घर से बाहर कदम रखते हैं तो फोटोग्राफर्स में उनकी तस्वीरें लेने की होड़ सी मच जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
taimur ali khan

taimur ali khan

तैमूर अली खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टारकिड हैं। उनकी पॉलुरैलिटी का आलम तो यह है कि वह इस मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। जैसे ही वे घर से बाहर कदम रखते हैं तो फोटोग्राफर्स में उनकी तस्वीरें लेने की होड़ सी मच जाती है। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी पडोसियों के लिए सिरदर्द बन गई है। फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने के लिए हर जगह मौजूद रहते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, तैमूर के फोटो लेने के लिए बड़ी संख्या में फोटोग्राफर्स सैफ और करीना के घर के बाहर मौजूद रहते थे। ऐसे में वहां काफी शोर होता था। वहां होने वाले शोर व अन्य परेशानियों के चलते सैफ व करीना के पड़ोसी इतने परेशान हो गए कि उन्होंने फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी।

यही कारण है कि आजकल फोटोग्राफर्स सैफ के घर के बाहर नजर नहीं आते। पहले ऐसा समझा जा रहा था कि सैफ ने ही फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत की है। लेकिन अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने शिकायत नहीं की।