
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहे हैं।करीना कपूर के साथ-साथ पहली पत्नी अमृता सिंह को लेकर सैफ को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है लेकिन इन सब बातों का नवाब पर कोई असर नहीं पडा।यही वजह है वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारें में खुल कर बात करते हैं। हाल ही में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में अपनी कई पर्सनल बातें सभी के सामने बता डाली।
दरअसल, सैफ अली खान ने कुछ ही दिनों पहले मिड डे को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान सैफ ने अपनी एक्स वाइफ अमृता के बारे भी खुल कर बात की। उन्होंने बताया कि अमृता की वजह से ही वो सफल एक्टर बन पाएं । सैफ ने कहा, 'मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी एक्स वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वो एकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया । उन्होंने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।'
बता दें कि सैफ अली खान ने साल 1991 में अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी। शादी के दौरान सैफ केवल 20 साल के थे। इनकी शादी में बहुत सी दिक्कतें आई लेकिन सैफ डटे रहे और अमृता से मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ शादी कर ली।
शादी के 13 साल साथ दोनो अलग हो गए। इसके बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली। हालांकि अमृता से अलग होने के बाद भी इनके दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान पापा से बहुत करीब हैं। पापा के साथ-साथ दोनों करीना के भी चहेते हैं। सैफ का करीना से भी एक बेटा है जिसका नाम तैमूर है।
फिल्मों की बात करें तो इसी साल सैफ अली खान की रिलीज हुई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इसके अलावा उनकी फिल्म लाल कप्तान भी पिछले महीनें रिलीज हुई थी। वहीं सैफ फिल्म 'तानाजी' और 'जवानी-जानेमन', 'अंग्रेजी मीडियम' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी अपनी कला के जलवे विखेरते नजर आएगें।
Published on:
07 Nov 2019 09:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
