
saif ali khan
#MeToo कैंपेन की आग तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कैंपेन के तहत आगे आए लागों की हिम्मत को दखते हुए अब बाकी कलाकर भी अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर खुलासे कर रहे हैं। इसी क्रम में एक्टर सैफ अली खान ने भी इस कैंपेन का सपोर्ट किया है। उन्होंने न सिर्फ इसका सपोर्ट किया बल्कि 25 साल पहले अपने साथ हुए उत्पीड़न का भी खुलासा किया है। हालांकि उनका ये हैरेसमेंट सैक्सुअली नहीं था। सैफ ने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए अपनी बात कही।
25 साल पहले किया गया था हैरेस:
सैफ अली खान ने 25 साल पहले खुद के साथ हुई हैरेसमेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'अपने कॅरियर में मैंने भी हैरेसमेंट का सामना किया है, मगर सैक्सुअली नहीं। मुझे 25 साल पहले हैरेस किया गया था। उस बात को सोचकर आज भी मुझे उतना ही गुस्सा आता है जितना कि उस वक्त आया था। बहुत से लोग दूसरों का दुख समझते नहीं हैं, क्योंकि दूसरों का दुख समझना बेहद कठिन है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आज ये जरूरी नहीं है। आज हमें महिलाओं का ध्यान रखने की जरूरत है।'
आरोपी को मिलनी चाहिए सजा:
अपनी बात को आगे कहते हुए सैफ ने कहा कि इस तरह के आरोपियों को सजा मिलनी बेहद जरूरी है। तब भी अगर वे किसी पुराने मामले में दोषी पाए जाएं। बकौल सैफ, 'लोग अपमानित हैं और उन्हें न्याय का इंतजार है। जो भी हो रहा है वो सही नहीं है। जिन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है उन्हें इसका भुगतान करना पड़ेगा।'
साजिद को लेकर सैफ ने कही ये बात:
वहीं फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर सैफ ने कहा के उनपर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सैफ ने साजिद के साथ फिल्म 'हमशकल्स' में काम किया है। वहीं इसी मूवी की लीड एक्ट्रेस बिपाश बसु और ईशा गुप्ता ने भी साजिद खान के गलत व्यवहार पर बयान दिया है। इन बातों पर सैफ ने कहा, 'अगर फिल्म के दौरान मुझे इन बातों का पता होता तो मैं हकीकत में उस माहौल में कभी काम नहीं करता है। साथ ही उनके साथ कभी ऐसा कुछ नहीं होने देता। जहां महिलाओं का अपमान हो ऐसा माहौल मुझे कतई स्वीकार नहीं है।'
Published on:
15 Oct 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
