
saif ali khan reveals kareena kapoor no longer gives him kiss
बॅालीवुड इंडस्ट्री का मशहूर रोमांटिक कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी तैमूर अली खान की वजह से तो कभी करीना की वजह इस कपल को लेकर खबरें आती रहती हैं। सैफीना के नाम से मशहूर ये जोड़ा एक बार फिर एक कारण से सुर्खियों में आ गया है। पर इस बार की वजह आपके हैरान कर देगी।
हाल में सैफ अली खान ने करीना को लेकर एक चौंका देने वाली बात कही है। उन्होंने बताया कि अब करीना उन्हें किस करना पसंद नहीं करती। पर रुकिए इसकी वजह इनका बिगड़ता रिलेशन नहीं कुछ और है। दरअसल हाल मे सैफ ने बताया कि, आजकल मेरी अगली फिल्म के लिए मैं दाड़ी भड़ा रहा हूं। इसी के चलते करीना मुझसे दूर भागती हैं। उन्हें मुझे गाल पर किस करना आजकल अच्छा नहीं लगता। जब मैं तैमूर को भी किस करने के लिए कहता हूं तो वह मेरे हाथ पर किस करता हैं और जब गाल पर करने के कहता हूं तो मुंह फेर लेता है। इसी बात से आप समझ सकते हैं कि मुझपर क्या बीत रही है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें जल्द ही सैफ अली खान नवदीप सिंह की क्राइम थ्रिलर फिल्म टहंटरट में में एक नागा बाबा का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी 1780 के दशक की हैं। इसी कारण इसका सेट काफी अनोखा बनाया गया है। हाल में सैफ ने हंटर में अपने किरदार को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि, ‘ फिल्म में मैं कपड़े पहनता हूं लेकिन असल में मुझे नहीं पहनने चाहिए क्योंकि नागा का मतलब ही होता है नंगा। दरअसल मेरा कैरेक्टर एक हारे हुए नागा साधु के बारे में है और वो बदले की आग में जल रहा है।’
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
क्या आप जानते हैं इस रोल के लिए सैफ को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा है। उन्होंने बताया कि,' मैंने इस रोल के लिए अपने कान छिदवा लिए हैं, हालांकि पहले मैं इसे लेकर थोड़ा सा परेशान था। मेरे बाल काफी ज़्यादा बढ़ गए थे जिसके चलते राजस्थान की भयंकर गर्मी में समय बिताना काफी चुनौतीपूर्ण था। कभी-कभार मेरे बालों और मेकअप को सही करने के लिए ही 2 घंटों तक का भी समय लग जाया करता था। मेरा किरदार एक इंसान है जिसका दिल एक जानवर का है और ये बेहद वाइल्ड किस्म का इंसान है। इस फिल्म की शूटिंग में पचास दिन देने के बाद मेरे स्पॉट ब्वॉय ने मुझसे कहा था कि आप कुछ बदले से नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ रोल आपके साथ ऐसा कर सकते हैं।
Published on:
26 Jul 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
