
Salman Khan Crazy Fan: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। राजस्थान के एक जबरा फैन ने सलमान खान के लिए दीवानगी की हद पार कर दी। कुलदीप ने 1.72 लाख की सिकंदर मूवी की टिकट खरीदकर लोगों को फ्री में बांट दिया।
राजस्थान के कुलदीप कस्वान नाम के फैन ने ‘सिकंदर’ की टिकटें 1,72,000 रुपए में खुद के पैसों से खरीदी और मूवी लवर्स के बीच बांट दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग टिकट पाने के लिए लंबी कतार में खड़े हैं, जिसमें हर एज ग्रुप के लोग शामिल हैं।
इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कुलदीप कस्वान के बारे में रिएक्ट कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन्हें सलमान खान का "सबसे बड़ा फैन" बताया है और लिखा है कि सलमान के फैंस का कोई मुकाबला नहीं है। यह एकदम जबरा फैन है।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर, यानी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के बाद ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, और यह बेहद सफल रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में साउथ एक्टर सत्यराज विलन के तौर पर नजर आएंगे।
Updated on:
29 Mar 2025 07:00 pm
Published on:
29 Mar 2025 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
