2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 साल के Salman Khan हीरोइन का नाम सुनने के बाद कैसे करते थे रिएक्ट, सूरज बड़जात्या ने बताया

Salman Khan And Sooraj Barjatya: फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में अपने करियर से लेकर सलमान खान के साथ अपनी अनोखी दोस्ती के बारे में बात की है। साथ में उन्होंने सलमान से जुड़ा एक सीक्रेट भी शेयर किया है। 

2 min read
Google source verification
Salman Khan And Sooraj Barjatya Friendship Director reveals actors secrets 

Salman Khan And Sooraj Barjatya: बॉलीवुड फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में दिखाई दिए। यहां उन्होंने अपने करियर से लेकर सलमान खान के साथ अपनी अनोखी दोस्ती के बारे में बात की है।

इसके साथ ही बताया कि 21 साल के सलमान खान हीरोइन का नाम सुनने के बाद कैसे रिएक्शन देते थे।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैन ने लिखा-अल्लाह पाक सलामत…

कोमल नाहटा ने उनसे कहा कि सलमान खान और आपकी दोस्ती काफी अनोखी है। आपकी फूड हैबिट्स एकदम अलग हैं, आपकी पर्सनालिटीज भी बिल्कुल अलग हैं। तो फिर ये खास बॉन्डिंग कैसे बनी?

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की दोस्ती

इस पर सूरज बड़जात्या ने जवाब देते हुए कहा- "ये बिल्कुल ऐसा है जैसे साथ में स्कूल शुरू करना। उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था और सलमान ऐड फिल्में कर रहे थे। हम दोनों उस दौर से गुजरे जब हमें खुद नहीं पता था कि हम कोई फिल्म बना भी पाएंगे या नहीं। हम सिर्फ 21 साल के थे।’

यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Vs Loveyapa: संडे टेस्ट में फेल हुईं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, ‘सनम तेरी कमस’ ने दी टक्कर

हीरोइन का नाम सुन ऐसे देते सलमान रिएक्शन

उन्होंने आगे कहा- ‘अगर मुझे कोई हीरोइन पसंद आती, तो सलमान फौरन कहता, 'हां, हां, हम उसके साथ काम करेंगे।' एक डायरेक्टर के तौर पर हमने कई बार कास्टिंग को लेकर फैसले बदले। हमें कहा गया कि हमें पहले यश जी या अनिल कपूर जी के साथ काम करना चाहिए, फिर हम कुछ कर सकते हैं। तो हम वापस लौट आए। इस सफर में हम बहुत सी चीजों से गुजरे हैं।’

कोमल नहाटा ने पूछा कि, जब आपने फिल्मों में कदम रखा, तब आपका क्या सपना था? आप क्या हासिल करना चाहते थे? क्योंकि जब कोई इंडस्ट्री में आता है, तो हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो सुपरहिट हो।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: हमले के बाद क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, बेटे तैमूर को क्या लगा? सैफ ने बताया

इस पर सूरज बड़जात्या ने कहा- कोमल जी, यदि आप मुझसे पूछें, तो कुछ भी नहीं बदला है। मुझे आज भी याद है जब मैंने शुरुआत की थी, तब मेरा सिर्फ एक ही सपना था।एक फिल्म बनाना। मैं देखता था कि सेट पर एक इंसान होता है, जो अपनी ही एक अलग दुनिया रच सकता है। कहीं न कहीं मेरे मन में भी एक आदर्श दुनिया का सपना था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे बनाना है या करना क्या है।’

सूरज बड़जात्या की वेब सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं। वो वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसका नाम है 'बड़ा नाम करेंगे'। इसी के प्रमोशन में वो जुटे हुए हैं।