8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी डबल के निधन पर भावुक हुए सलमान खान, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

शुक्रवार को सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें अटैक आया। भाईजान को इस खबर से गहरा सदमा लगा है, जिसके बाद उन्होंने फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 01, 2022

salman khan body double sagar pandey death due to heart attack actor gets emotional

salman khan body double sagar pandey death due to heart attack actor gets emotional

शुक्रवार को जिम में वर्कआउट के दौरान सागर पांडे (Sagar Pandey) अचानक वो बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर पांडे की उम्र 45 से 50 के बीच थी। सागर ने कई फिल्मों में सलमाल के बॉडी डबल का काम किया है। सागर पांडे के निधन पर भाईजान भावुक हो गए और उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान ने सागर पांडे के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर RIP लिखा है। साथ ही हाथ जोड़ने वाला और दिल टूटने का इमोजी बना है। सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं। सागर भाई तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। थैंक्यू। #RIP #SagarPandey।’

सागर को सलमान का हमशक्ल कहा जाता था। सागर साल 1999 से सलमान खान की फिल्मों में उनके बॉडी डबल बनते आए हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ में सागर पहली बार सलमान के बॉडी डबल बने थे। इसके बाद उन्होंने बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, दबंग, दबंग-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी सलमान के साथ काम किया।

अब तक सागर 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं। सागर पांडे के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शौक में डूब गई है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्में छोड़ संन्यासी बन गए थे विनोद खन्ना

लॉकडाउन के दौरान सागर पांडे की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई थी, जिससे उन्हें अपने दैनिक गुजर बसर में भी परेशानी हो रही थी। इस दौरान सलमान खान ने अपने बॉडी डबल सागर पांडे की मदद की थी।

दरअसल सलमान खान ने कोरोना काल में बॉलीवुड के हजारों जूनियर आर्टिस्टों को 3-3 हजार रुपये की आर्थिक मदद की थी, इस दौरान सागर पांडे को भी इसका लाभ मिला था।

एक इंटरव्यू में सागर ने बताया था कि वो भी सलमान खान की तरह बैचलर थे। सागर के 5 भाई थे और सागर ही उनका खर्च उठाते थे। उन्होंने ये भी बताया था कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के हालातों का भी जिक्र किया था।

उस भयावह दौर को याद करते हुए सागर ने बताया था कि उस समय रोजगार के सारे रास्ते बंद हो गए थे। बेरोजगारी से जूझते हुए उन्होंने शो करके पैसा कमाया था। सागर प्रतापगढ़ उत्तर प्रेदश के हैं। वो मुंबई हीरो बनने आए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बतौर बॉडी डबल काम करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें- राजनीति में कदम रखने जा रही हैं कंगना रनौत?