नई दिल्ली: जहां 25 अक्टूबर के दिन सलमान खान की अपकमिंग फिल्म (Salman Khan upcoming movie) ‘अंतिम’ का ट्रेलर (Trailer of the film 'Antim) कल रिलीज कर दिया गया। वहीं, शाम को सलमान ख़ान के जीजा आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी हुई। जिसमें इंडस्ट्री के कुछ जानेमाने कलाकार शामिल हुए। इस पार्टी में सलमान भी बन ठनकर रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के साथ पहुंचे। लेकिन इस दौरान यूलिया सलमान खान (Salman Khan) को इग्नोर करती नजर आईं। सलमान खान और यूलिया का स्पॉटेड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें दिखाई दे रहा कि सलमान खान और यूलिया एक ही गाड़ी से आयुष के बर्थडे बैश में शिरकत करने पहुंचते हैं। इसके बाद जहां सलमान खान पैपराजी को पोज देते हैं, तो वहीं यूलिया कार से उतरते ही बिना पोज दिए अंदर चली जाती हैं। इसके बाद सलमान को पीछे मुड़ उन्हें देखते और आवाज भी लगाते हैं। लेकिन वो उसे भी इग्नोर कर देती हैं।
सलमान यूलिया का (Salman Iulia Viral Video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह कयास लगा रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘भाभी नाराज हैं’ तो कई इसे सलमान की बेईज्जती बता रहा है। अब आप ही देखें वीडियो और खुद फैसला करें कि आखिर माजरा क्या है?
Updated on:
26 Oct 2021 04:46 pm
Published on:
26 Oct 2021 04:35 pm