30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan के भांजे Ahil के बर्थडे पर सलमान ने ऐसे मचाई धूम, देखें वीडियो

सलमान खान अपने भांजे के कितना करीब हैं यह बात किसी से छुपी नहीं हैं। सलमान खान के भांजे आहिल 6 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर सलमान खान ने एक शानदार पार्टी रखी थी। चलिए देखते हैं सलमान खान के भांजे आहिल के बर्थडे के कुछ खास वीडियों...

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 30, 2022

salman khan celebrate sister aripta son ahil birthday watch video

salman khan celebrate sister aripta son ahil birthday watch video

बॅालीवुड के दंबग सलमान खान के भांजे आहिल 6 साल के हो चुके हैं। इस खास अवसर को सलमान खान ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया हैं। वहीं इस खास पार्टी की मजेदार वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सलमान खान ने खुद इस फंक्शन का वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है।

सलमान खान के भांजे आहिल के बर्थडे पार्टी की वीडियों में सलमान खान की बहन अर्पिता भी दिख रही हैं। साथ में आहिल हैं। आहिल के बर्थडे पार्टी में आहिल के दोस्त एंजॉय करते दिख रहे हैं। आहिल के मामू ने आहिल और उनके दोस्ते के मनोरंजन को देखते हुए खास इंतजाम किया था। बच्चों के लिए अडवेंचर जोन बना है। अर्पिता के बगल में आयत भी मजे करती दिख रही है।

यह बात तो सभी जानते हैं कि सलमान को बच्चों से काफी ज्यादा लगाव हैं। वह अक्सर अपने भाई- बहनों के बच्चों को साथ मस्ती करते दिख जाते हैं। सलमान अपनी सोशल मीडिया अकाउट से भी उनकी तस्वीरें और वीडियों शेयर किया करते हैं । बुधवार के उनकी बहन अर्पिता शर्मा के बेटे आहिल का जन्मदिन था। सलमान ने अपने भांजे के बर्थडे पर शानदार सेलिब्रेशन किया।

अर्पिता शर्मा के बेटे आहिल के जन्मदिन पर सलमान खान अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं। इससें वह अर्पिता के पास खड़े दिख रहे हैं। साथ ही वहां आहिल और उनके दोस्त भी दिख रहे हैं। सलमान खान की भांजी और अर्पिता की छोटी बेटी का जन्म सलमान के बर्थडे पर हुआ था। आयत उनके काफी क्लोज है। वह कई बार उसके साथ वीडियोज में खेलते नजर आते हैं।

Story Loader