13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्द से गुजर रहे सलमान खान ने अपनी सेहत पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 2 पसलियां टूटी है और….

Salman Khan 2 Rib Broken: सलमान खान ने पहली बार खुद की सेहत को लेकर बात की है। एक्टर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी दो पसलियां टूटी हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 07, 2024

Salman Khan

Salman Khan

Salman Khan 2 Rib Broken: सलमान खान की सेहत को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी चोट को लेकर बात कर रहे हैं। एक्टर ने खुद बताया है कि उनकी दो पसलियां टूटी हैं। सलमान खान ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि ये काफी सीरियस है। सलमान खान का ये वीडियो एक इवेंट के दौरान का है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान खान ने अपनी चोट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

सलमान खान का ने खुद अपनी चोट के बारे में खुलकर बात की है। सलमान बाते दिन के इवेंट में नजर आए हैं। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी चोट के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में सलमान अपनी वैनिटी में जाते दिख रहे हैं। इसी बीच फोटोग्राफर्स उन्हें घेरने लगते हैं। सलमान इस बीच आसपास के लोगों से बोलते हैं, "संभाल के दो पसलियां टूटी हैं।"

फैंस को सलमान खान की हुई चिंता

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सर्कुलेट हुआ तो उनके फैन्स जल्दी ठीक करने की दुआ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, "जल्दी ठीक हो जाइए सलमान भाई।" एक और कमेंट है, "मिस्टर सलमान खान रिब इंजरी को सीरियस लीजिए।" एक ने लिखा है, "हेल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं।"

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का 9 महीने के बड़े बेबी बंप के साथ चलना हुआ मुश्किल, डिलीवरी के पहले का वीडियो आया सामने

सलमान खान करेंगे 'बिग बॉस 18' होस्ट

सलमान खान बीते दिनों एक इवेंट में नजर आए थे जिसमें एक्टर की तबीयत खराब थी। सलमान खान को सोफे से उठने में भी दिक्कत हो रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद से सलमान खान की सेहत के बारे में चर्चा होने लगी। सलमान खान की सेहत ठीक न होने की वजह से एक्टर के फैंस कयास लगा रहे थे कि बिग बॉस 18' को ये होस्ट नहीं करेंगे। बिग बॉस 18' को न होस्ट करने वाली खबर सिर्फ अफवाह थी। अब कंफर्म हो गया है कि सलमान खान ही 'बिग बॉस 18' को होस्ट करने वाले हैं।