9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं उस पैसे को जला दूं, फाड़ू दूं, नाच में लुटाऊं…’, भड़के Salman Khan ने किसी को दिया ये दो टूक जवाब?

इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो कुछ ऐसी बातें कहते नजर आ रहे हैं, जो किसी को भी हैरान कर दे।

2 min read
Google source verification
Salman Khan gets death threat

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्मों 'टाइगर 3' (Tiger 3) और 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर काफी सुर्खियों बने हुए हैं। सलमान खान की ये दोनों ही फिल्में अगले साल ईद और दिवाली के मौके पर रिलीज होंगी। जी हां, फैंस को उनकी इन दोनों फिल्मों के लिए थोड़ा और लंबा इंतजार करना होगा। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोलीं हैं जो उनके फैंस को हैरान कर दे। हालांकि, उनका ये वीडियो पुराना है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहा है।

वैसे देखा जाे तो सलमान खान का नाम काफी विवादों के साथ भी जुड़ा है। फिर चाहे वो काला हिरण केस हो या हिट और रन वाला केस हो या उनकी फिल्म 'भारत' का विवाद हो जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस फिल्म को बीच में छोड़ दिया था। इसके अलावा उनकी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान रैप्ड वुमेन (Raped Women) वाले कमेंट को लेकर विवाद हो।

वहीं अगर बात सलमान खान के एटीट्यूड के बारे में बात की जाए तो वो अपनी बात को बेबाकी से रखना पसंद करते हैं और उन्होंने साल 2014 में ऐसा किया भी था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, 2014 में समाजवादी पार्टी के सैफई महोत्सव में कई बॉलीवुड सेलिबस को बुलाया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अगले साल डबल डोज लेकर आ रहे हैं 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan'


वहीं जब बात सलमान की आई तो उनको लेकर कई तरह की बातें होने लगीं। इसके बारे में जब सलमान से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि 'वे समाजवादी पार्टी के फंक्शन में नाचने गए थे?', तब सलमान भड़क गए और पत्रकार को खरी-खोटी सुनाने लगे। उन्होंने कहा कि ‘हां मैं गया था, लेकिन इससे आपको क्या एतराज़ है? मुझे मेरी मोरेल रिस्पॉन्सबिलिटी पता है'।

उन्होंने गुस्से में आगे कहा कि 'मैंने वहां पैसों के लिए परफार्म किया था। मैं एक एक्टर हूं। अब मैं उस पैसे को जलाऊं। फाड़ूं। नाच में उड़ा दूं। गरीबों में बांट दूं। वो मेरी मर्जी है। मैं टैक्स पे करता हूं। मैं अपने पैसों के साथ जो मर्जी करूं'। सलमान का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि ये तो 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक फेमस डायलॉग से काफी मिलता है ‘मैं घूमूं. फिरूं। नाचूं। गाऊं। ये मेरी मर्जी है'।

यह भी पढ़ें: फेक न्यूज फैलाने वालों को Akshay Kumar की सख्त WARNING!