26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

सलमान खान ( salman khan ) की फिल्म 'दबंग 3' ( dabangg 3 ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 22, 2019

dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक-, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक-, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

बॅालीवुड स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म 'दबंग 3' ( Dabangg 3 ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन एक्टर प्रभुदेवा ( prabhudeva ) ने किया है। लगातार सलमान के फैन इस फिल्म को थिएटरों में देखने जा रहे हैं। लेकिन एक ओर जहां सलमान ने फिल्म की दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोगों ने जमकर फिल्म को ट्रोल किया है।

यूजर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी इतनी बुरी है, कि हम थिएटरों से बीच में उठकर वापस लौट आए। एक यूजर ने लिखा,' 'दबंग' सरदर्द की तरह थी। वहीं पुरानी कहानी...ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है। इससे अच्छी तो 'दबंग 2' की कहानी थी। गानों की तो बात ही मत करो, भोजपुरी फिल्मों की तरह हर दो मिनट में आ रहे थे।'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ' मैं सलमान खान का फैन हूं। लेकिन इस बार मैं बहुत निराश हुआ। इस तरह कि फिल्में आज के दौर में बन रही हैं, यह निराशाजनक बात है। पहले भारत और अब 'दबंग 3'। इस साल की सबसे बुरी फिल्म है 'दबंग 3'।'

गौरतलब है कि सलमान खान स्टारर इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर लीड रोल में हैं।