
Dabangg 3 Movie Review In Hindi: एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखा सलमान खान का दबंग अंदाज, जानें कैसी है फिल्म की कहानी
नई दिल्ली: Dabangg 3 Box Office Collection Day 7: सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने अपने 6वें दिन ही 100 करोड़ का जादूई आकड़ा पार कर लिया था। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। इस हिसाब से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता भी पूरा हो गया है। पहले हफ्ते सलमान की दबंग 3 ने 127 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते गुरूवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कमाई की बात करें तो फिल्म अपने पहले दिन लगभग 40 करोड़ कमाने की उम्मीद थी। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से सलमान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। वहीं दूसरे दिन सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने तीसरे दिन से ताबड़तोड़ कमाई करने लगी। तासरे दिन फिल्म ने 34 करोड़, चौथे दिन 10, 5वें दिन 12 करोड़, 6वें दिन 15 करोड़ और 7वें दिन लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो 'दबंग 3' (Dabangg 3 Box Office Collection) ने 7 दिनों में ही 127 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में चुलबुल पांडे का पास्ट दिखाया गया है, जिसमें वो खुशी ( सई मांजरेकर ) से प्यार करते हैं, लेकिन उनके प्यार को बाली सिंह ( किच्चा सुदीप ) की नजर लग जाती है। बाली खुशी को मार देता है। ऐसे में जब सालों बाद फिर से चुलबुल पांडे का सामना बाली से होता है तो क्या कुछ होता है, यही फिल्म की कहानी है।
Published on:
27 Dec 2019 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
