
ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ सलमान खान
ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ रिलेशन को लेकर सलमान खान अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। सलमान खान को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कई इवेंट्स और इंटरव्यूज में सवालों का भी सामना करना पड़ा है। इसी बीच सलमान खान से करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर ने सलमान खान से पूछा था कि ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ में से कौन सबसे खूबसूरत है? इसका जवाब देते हुए सलमान खान ने कुछ ऐसा बोला था जिसे सुनकर एक्टर के फैंस हैरान रह गए। आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान ने क्या बोला था?
सलमान खान का ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस का लंबा इतिहास रहा है। सलमान खान ने एक समय में ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ दोनों के साथ अलग-अलग रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। 'न्यूज18 इंग्लिश' की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘कॉफी विद करण' के एक खास एपिसोड में करण ने सलमान खान से उनकी एक्स के बारे में सवाल पूछा था। करण ने सलमान से पूछा था कि ऐश्वर्या-कैटरीना में कौन है सबसे ज्यादा खूबसूरत? इसका जवाब देते हुए सलमान खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना था। इसके बाद सलमान खान ने कैटरीना कैफ का नाम लिया था। उन्होंने कैटरीना के 'सिंगल' स्टेटस पर कमेंट करते हुए कहा था, "हम देखेंगे कि सरनेम क्या जुड़ता है।"
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम करते हुए ऐश्वर्या राय और सलमान एक-दूजे के करीब आए थे। कुछ साल बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था। कैटरीना और सलमान की डेटिंग की अफवाहें थीं। दोनों ने अपने रिलेशन को कभी भी ऑफिशियल तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया था।
Published on:
12 May 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
