
भारत-पाकिस्तान के मैच वाले दिन भिड़ेंगे Salman Khan और Shah Rukh Khan
बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के ही फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि दोनों भारत-पाकिस्तान के मैच वाले दिन आपस में भिड़ने वाले हैं। जी हां, दरअसल 23 अक्टूबर को दोनों स्टार्स की फिल्मों का टीजर रिलीज होने वाला है और इसी दिन आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप होने वाला है, जिसमें भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। ऐसे में फैंस टीजर के साथ-साथ मैच को लेकर भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का मैच कोई भी इंसान छोड़ना नहीं चाहता।
इसी पर सोने का सुहागा करने सलमान और शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों के टीजर रिलीज होने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दिन सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) के टीजर रिलीज होने वाले हैं, जिसका फैंस लंबे समय से वेट कर रहे थे। दोनों स्टार्स की फिल्मों के टीजर की रिलीज डेट सुनकर फैंस के इंतजार का उत्साह और बढ़ गया है।
खास बात तो ये है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान और सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में शाहरुख कैमियो करने वाले हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरुख की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के बाद एक्टर 'डंकी' और 'जवान' में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की लाडली Dishani Chakraborty बॉलीवुड में नहीं हॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू!
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी रही ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को पैन इंडिया के तरज पर हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। वहीं सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इसी साल के आखिर में 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बात बड़े पर्दे पर साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, राम चरण, जस्सी गिल, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और राघव जुयाल जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं सलमान इस फिल्म के अलावा कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:'Bigg Boss' के घर से बाहर होंगे Sajid Khan!
Published on:
14 Oct 2022 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
