
salman khan hikes three times fees for hosting bigg boss 16
इतने सालों से शो को सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। अब खबर बिग बॉस के अगले सीजन के लिए सलमान ने मेकर्स से मुंहमांगी रकम मांगी है। बीच में खबर आई थी कि बिग बॉस का 16 वां सीजन जल्द दस्तक देने वाला है। इसके लिए सलमाल ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है। उन्होंने मेकर्स से कहा कि उन्हें पिछले तीन सीजन से अपनी फीस में कोई हाइक नहीं मिला है और इस बार वे इस शो को तब होस्ट करेंगे जब उन्हें मुंहमांगी रकम दी जाएगी।
बता दें कि 'बिग 15' को होस्ट करने के लिए सलमान ने 350 करोड़ रुपए चार्ज किए थे तो अगर इस बार सलमान की ये शर्त मान ली जाती है तो मेकर्स को उन्हें कुल 1050 करोड़ रुपए फीस देनी होगी। हालांकि इस पर अब तक न तो प्रोड्यूसर्स और न ही मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। अब देखना ये होगी कि क्या मेकर्स सलमान की ये शर्त मानते हैं या फिर बिग बॉस को कोई नया होस्ट मिलेगा।
शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंटों के बारे में भी आ रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनके मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। यूं तो दिव्यांका त्रिपाठी ने कई रिएलिटी शो में हाथ आजमाया है, लेकिन अब खबर है कि वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में भी कदम रख सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका त्रिपाठी को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' के लिए अप्रोच किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी और 'बिग बॉस 16' के मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत भी जारी है। हालांकि अभी तक किसी की ओर से 'बिग बॉस 16' पर आधिकारिक तौर से बयान नहीं दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया का जाना माना फेस जन्नत जुबैर, ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी और माही विज का नाम भी चर्चा में है। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है।
माना जा रहा है कि बिग बॉस 16’ इस साल सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक शुरू हो सकता है। इस बार का बिग बॉस का ये सीजन दूसरे सीजनों से थोड़ा अलग होगा। इस सीजन में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। साथ ही इस बार कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा जाएगा और टीमों के बीच टास्क होंगे।
Published on:
14 Jul 2022 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
