
salman khan is in relationship with pooja hegde
सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी के साथ सलमान को लेकर ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर भाईजान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
खबरें हैं कि सलमान खान को उनकी नई पार्टनर मिल गई है। जी हां, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाईजान पूजा हेगड़े को (Pooja Hegde) को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पूजा हेगड़े की नजदीकियां इन दिनों बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से बढ़ रही हैं।
उमैर संधू नाम के एक सेल्फ एक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक ने इस अफवाह को हवा दी है। उमैर संधू ने ट्वीट किया कि सलमान खान और पूजा हेगड़े नए हॉट कपल हैं।
यह भी पढ़ें- साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं हंसिका मोटवानी
उन्होंने ट्वीट किया, ''ब्रेकिंग न्यूज: टाउन में न्यू कपल !!! मेगा स्टार #SalmanKhan को #PoojaHegde से प्यार हो गया !! उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें अगली 2 फिल्मों के लिए साइन किया है !! वे आजकल एक साथ समय बिता रहे हैं !! सलमान खान के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।''
इस ट्वीट के सामने आते है सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे और न्यूज आग की तरह फैल गई। फिल्हाल इस खबर में कितनी सच्चाई है ये किसी को पता नहीं है।
बता दें कि सलमान खान और पूजा हेगड़े जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फरहाद सामजी की निर्देशित इस फिल्म में पलक तिवारी और शहनाज गिल जैसे कुछ नए चेहरे शामिल होंगे और यह बाद में यह साल 2023 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- जब भाई की शादी में उर्वशी करने लगीं बाराती डांस
Published on:
09 Dec 2022 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
