
Salman khan
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। टीम पिछले महीने इस खूबसूरत जगह के लिए रवाना हुई थी और तब से वहां से बहुत सारे अपडेट साझा किए जा कर रहे थे। शूटिंग की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती थीं। अब ट्विटर पर सलमान खान के डांस का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल टीम ने तुर्की में शूटिंग पूरी कर ली है और इस पल का जश्न मनाने के लिए रैप अप पार्टी की गई। इस दौरान सलमान खान के अपने आइकॉनिक गाने 'जीने के है चार दिन' पर डांस किया। जिसका वीडियो अब ट्रेंड कर रहा है। सलमान के इस डांस वीडियो पर ट्विटर हैंडल में लिखा गया है, “मेगास्टार #SalmanKhan #Cappadocia # Tiger3 (टर्की) शेड्यूल की रैप अप पार्टी में आइकॉनिक 'जीने के है चार दिन गाने' पर डांस।
वीडियो में सलमान काले रंग की लैदर की जैकेट और टोपी पहने नजर आ रहे हैं। सलमान नाच रहे हैं जबकि अन्य उनके लिए ताली बजा रहे हैं। वहीं, सलमान भी एकदम मग्न होकर डांस कर रहे हैं।
इससे पहले आज सुबह सलमान ने कैपाडोसिया से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो हुड वाली जैकेट पहने सूर्योदय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की शूटिंग पूरी करने के बाद, सलमान और कैटरीना शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए वियना जा सकते हैं। टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।
Updated on:
13 Sept 2021 12:19 pm
Published on:
13 Sept 2021 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
