27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान छोड़ सुनील ग्रोवर की दीवानी हुईं कैटरीना कैफ, फैंस के सामने लुटाया प्यार, दबंग खान ने कहा- बेचारा

हाल में सलमान ने ट्वीटर के जरिए भारत का प्रमोशन किया। उन्होंने कैटरीना कैफ और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ मिलकर फैंस के सवालों के जवाब दिए।

2 min read
Google source verification
salman-khan-katrina-kaif-talk-about-comedian-sunil-grover

salman-khan-katrina-kaif-talk-about-comedian-sunil-grover

सलमान खान ( Salman Khan ) इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' ( Bharat ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) लीड किरदार में हैं। वहीं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) भी फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे हैं। हाल में सलमान ने ट्वीटर के जरिए भारत का प्रमोशन किया। उन्होंने कैटरीना कैफ और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ( Ali Abbas Zafar ) के साथ मिलकर फैंस के सवालों के जवाब दिए। बातचीत के दौरान एक फैंस ने पूछा कि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ काम करके कैसा लगा।


सवाल सुनकर पहले तो सलमान हंसे फिर उन्होंने कहा, 'बेचारा' उन्होंने कहा, 'सुनील ग्रोवर सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं हैं, बल्कि इस इंडस्ट्री के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं। वो किसी की मिमिक्री नहीं करते बल्कि उसके किरदार में घुस जाते हैं। चाहे आप उनका कोई भी किरादर देख लें, ‘गुत्थी’ या फिर ‘मशहूर गुलाटी’ या फिर जैसे वो अगर कभी मिस्टर बच्चन या धर्मेन्द्र जी की नकल करते हैं तो उनका मज़ाक बनाने के लिए नहीं करते। बल्कि वो इन एक्टर्स के बड़े फैन हैं और उनसे प्यार करते हैं। सुनील कभी भी मज़ाक करते हुए ‘बिलो द बेल्ट’ नहीं जाते मने अश्लील स्तर पर जाकर कोई मजाक नहीं करते।'



वहीं इस पर कैटरीना ने भी सुनील की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सुनील जी के साथ मुझे सलमान का इंतजार करते हुए बात करने का मौका मिलता था। हमारी जो बातचीत हुई उससे मैंने पाया कि वो न सिर्फ अच्छे एक्टर हैं बल्कि काफी इंटेलीजेंट भी हैं। वो दुनिया भर की चीजों की जानकारी रखते हैं और उनसे आप किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं।'