
नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार जितने नजदीक आ रहा है बॉलीवुड में इसकी धूम अभी से देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में रमेश तौरानी नें अपने घर में दिवाली पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रही। इस पार्टी सलमान खान भी नजर आए। सलमान खान के साथ साई भी नजर आई। जहां पर दोनों ने सात मिलकर कई पोज दिये। लेकिन जैसे ही साई थोड़ा सा सलमान से दूर हुई। तभी एक फैन ने वहां आकर सलामन के साथ सेल्फी लेने लगा। फिर क्या था तभी सलमान उस पर भड़क गए । सलमान के बॉडीगार्ड आए और फैन को वहां से ले गए । सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
सलमान खान इसके बाद काफी ट्रोल होने लगे। और एक यूजर्स के कमेंट्स भी उनके मिलने लगे। 'सलमान हमेशा एटिट्यूड में ही रहते हैं । '
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ईद 2020 में रिलीज होगी।
Updated on:
22 Oct 2019 04:59 pm
Published on:
22 Oct 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
