26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमज़ान पर उदास दिखाई दिए सलमान खान, परिवारवालों को याद करते हुए शेयर की तस्वीर

सलमान खान ( Salman Khan ) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर रमज़ान ( Ramadan ) पर नहीं किया फैंस को विश

less than 1 minute read
Google source verification
Salman Khan missing  family members on Ramadan

Salman Khan missing family members on Ramadan

नई दिल्ली। देशभर में शुक्रवार की रात चांद दिखाई देने के बाद से इस्लाम धर्म का पाक महीना रमज़ान की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को रमज़ान की मुबारकबाद दी है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान ( Salman Khan ) ने इस बार अपने फैंस को रमज़ान की मुबारकबाद तक नहीं दी। इसी बीच उनकी एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

Hmmmm....

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वो गुमगुम बैठे हैं। फोटो के कैप्शन में भी उन्होंने बस 'हम्म्म…' लिखा है। चेहरे के भाव भी काफी निराशाजनक है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सलमान इस त्योहार पर अपने घर वालों को काफी मिस कर रहे हैं। उन्हें पिता सलीम की कमी भी महसूस हो रही है। वैसे फॉर्महाउस पर उनके साथ उनकी बहन अर्पिता खान ( Arpita Khan ) की फैमिली और सोहेल खान ( Sohail Khan ) के बेटे निर्वाण खान ( Nirvaan Khan ) मौजूद हैं।

बता दें मई में सलमान खान की फिल्म 'राधे' ( Salman Khan Movie Radhe ) रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन सलमान खान की ये पहली ईद होगी जहां वो अपने फैंस को ईदी नहीं दे पाएंगे। निर्देशक प्रभुदेवा ( Director Prabhu Deva ) की फिल्म 'राधे' की शूटिंग को लॉकडाउन के चलते बीच में ही रोकना पड़ा। हाल ही में सलमान का नया गाना 'प्यारा करो ना' ( Pyar Karo Na ) भी रिलीज़ हो गया है। जो कोरोनावायरस पर आधारित है। इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।