सलीम खान की वजह से सलमान खान की मां को झेलना पड़ा था डिप्रेशन का बोझ, दूसरी शादी से थे नाखुश
Published: Mar 05, 2022 04:55:51 pm
बॅालीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। सलीम खान हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्यों पिता की दुसरी शादी से खुश नहीं थे सलमान खान।


Salman Khan mother had to face depression because of father Salim Khan
बॅालीवुड के दिग्गज अभिनेत सलमान खान के पिता सलीम खान ने सलमा से शादी रचाई थी। जिससे उनके 4 बच्चे हुए। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान सलीम खान को हेलन से प्यार हो गया। बता दे कि 50 से 60 की दशक में हेलन हिंदी सिनेमा पर राज किया करती थी। उनकी खूबसूरती को लाखों लोग दिवाने थे। साथ ही उनके डांस के भी करोड़ो लोग दिवाने थे।