
'दबंग 3' का नया गाना 'आवारा' हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। 'दबंग 3’ (Dabangg 3) का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। 'दबंग 3’ के वैसे कई ट्रैक्स रिलीज़ हो चुके हैं। इससे पहले दबंग 3 का हुड हुड, मुन्ना बदनाम हुआ, नैना लड़े और यूं करके के बाद अब फिल्म का रोमांटिक ट्रेक आवारा भी रिलीज़ हो चुका है। आवारा गाने के रिलीज़ होने की जानकारी सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर बड़े ही अलग अंदाज में दी है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है, सुनो दबंग 3 का नया गाना आवारा।
View this post on InstagramA post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
इस बार खास बात ये हैं कि फिल्म के जितने भी ट्रेक्स रिलीज़ हुए हैं वो बिना वीडियो के हैं। सलमान खान के फैन्स को वीडियो के लिए अभी इंतजार करना होगा। प्रभू देवा द्वारा निर्देशित दबंग 3 में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हां, साई मांजरेकर, सुदीप, अरबाज़ खान और अमोल गुप्ते मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म 20 दिसम्बर को धमाल मचाने के लिए तैयार है।
Published on:
13 Nov 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
