गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। गाने का लीरिक्स है 'मैं तारे', जिसका फुल वीडियो जल्द रिलीज किया जाएगा।
Salman Khan के होम प्रोडक्शन के तहत बनी अगली फिल्म 'नोटबुक' का नया गाना सामने आने वाला है। इस गाने को लेकर फैंस का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। इसकी खास बात ये है कि इस गाने को सलमान खान एक बार फिर से गाना गाते हुए देखा जाएगा। गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। गाने का लीरिक्स है 'मैं तारे', जिसका फुल वीडियो जल्द रिलीज किया जाएगा।
तरण आदर्श ने ट्विट करते हुए लिखा, 'फिर से सलमान खान ने गाया गाना... अपने आने वाले प्रोडेक्शन नोटबुक के लिए...ये रहा मैं तेरा सॉन्ग का टीजर। ' सलमान के गाए इस नए गाने के बोल हैं, 'दिल फिर भी चुपके से ये पूछ रहा तुमसे। तुम मुझसे प्यार करोगी क्या' इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने बताया भी कि पूरा वीडियो दो दिन बाद रिलीज किया जाएगा। सलमान के फैंस इस टीजर को काफी पंसद कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स इस गाने की आलोचना भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान अपनी फिल्म 'हीरो' के टाइटल ट्रैक को गा चुके हैं।
सलमान खान ने ‘नोटबुक’ फिल्म के जिस गाने को आवाज दी है, उसे पहले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने रिकॉर्ड किया था। लेकिन पुलवामा अटैक के बाद आतिफ को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था। अब सलमान खान ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है।