scriptSalman Khan publicly ignores Vicky Kaushal in Iifa award 2023 in abu dhabi video goes viral | अवॉर्ड शो में सलमान खान ने ​विक्की कौशल को सरेआम किया इग्नोर, वीडियो देख लोग हैरान | Patrika News

अवॉर्ड शो में सलमान खान ने ​विक्की कौशल को सरेआम किया इग्नोर, वीडियो देख लोग हैरान

locationमुंबईPublished: May 26, 2023 01:10:58 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Salman Khan Ignore Vicky Kaushal : सलमान खान इस समय आबु धाबी में आईफा 2023 में शामिल होने पहुंचे हैं। जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विक्की कौशल भी दिख रहे हैं, जिन्हें सलमान ने सरेआम इग्नोर कर दिया।

salman_khan_publicly_ignores_vicky_kaushal_in_iifa_award_2023_in_abu_dhabi_video_goes_viral.png
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अबु धाबी से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। एक्टर यहां आईफा 2023 (Iifa Awards 2023) में शामिल होने के लिए आए हैं। उनके साथ ही यहां कई स्टार्स भी इस समारोह में शामिल होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान और विक्की कौशल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। साथ ही एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.