
race 3
बॉलीवुड के दंबग खान यानी की सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' का पहला सांग हीरिये रिलीज हो चुका है। गाने के बोल हैं हीरिए। सांग में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिज डिस्को में डांस करती नजर आ रही हैं। सांग में जहां सलमान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने अपने पोल डांस से अपने जलवे बिखेर दिए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।साथ ही इस गाने की कॉरियोग्राफी भी रेमो डिसूजा ने किया है। इस बार रेमो ने सलमान के कुछ हद तक डांस कराने की भी कोशिश की है। लेकिन जैकलीन फर्नांडीज ने एक बार फिर से अपनी हॉट पोल डांस से लोगों की तालियां बटोरने में कामयाब रही हैं।
इन फिल्मों में आए साथ नजर
सलमान और जैकलीन फिल्म 'किक' में नजर आ चुके हैं और यह जोड़ी 'हैंगओवर' और 'जुम्मे की रात' जैसे गानों में भी डांस करते हुए दिख चुकी है।
दीप मनी और नेहा भसीन ने दी आवाज
बता दे कि 'रेस 3' के इस गाने का संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है और इस गाने में पंजाबी सिंगर दीप मनी और नेहा भसीन ने अपनी आवाज दी है। हीरिये गाने को अपनी आवाज देने वाली नेहा भसीन सलमान खान के लिए कई फिल्मों में गाना गा चुकी हैं। नेहा ने ही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का फेमस गाना 'जग घूमया थारे जैसा ना कोई' गाया है। इसके बाद नेहा सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गानों को भी अपनी आवाज से सजा चुकी हैं। इस फिल्म के गाने 'स्वैग से स्वागत' और 'दिल दियां गल्ला' को भी नेहा ने ही आवाज दी है।
ट्रेलर
दो दिन पहले ही रिलीज हुए 'रेस 3' के ट्रेलर अभी तक यूट्यूब पर पहली पॉजीशन पर ही बना हुआ है। इसे 48 घंटों में करीब 3.14 करोड़ बार देखा जा चुका है।
बताते चलें कि 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी। आपको बता दें कि 'रेस' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीडिंग रोल में थे लेकिन 'रेस 3' में पहली बार सलमान खान नजर आ रहे हैं और फैन्स पहले ही सलमान खान की इस फिल्म के लिए काफी रोमांचित हैं।
Published on:
18 May 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
