
Salman Khan Radhe Trailer screenshot
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर में आपको सबकुछ देखने को मिलेगा। एक्शन से लेकर रोमांस तक सबकुछ आपको इस ट्रेलर में देखने को मिल जाएगा। सलमान के फैंस ने ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे धांसू बताना शुरू कर दिया है। सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ थियेटर में भी रिलीज होगी। राधे को वॉन्टेड का सीक्वेल बताया जा रहा था जो ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है।
ट्रेलर में दिखा सलमान खान का धांसू अवतार
सलमान खान के साथ विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा पंगा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की जबरदस्त लड़ाई फैंस को बेहद पसंद आ रही है। वहीं ट्रेलर में सलमान अपने कई फेमस डायलॉग भी बोलते हुए दिखाई दिए। वॉन्टेड के मुकाबले इस बार राधे में डबल एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा। 12 साल पहले सलमान ने वॉन्टेड फिल्म से तहलका मचा दिया था। अब राधे का ट्रेलर सामने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है। ट्रेलर में सलमान और दिशा पाटनी का रोमांस भी देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि पहली बार सलमान बड़े पर्दे पर लिप किस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस ने इसे पहले सुपरहिट बता दिया है। ईद के मौके पर यानी 13 मई को फिल्म रिलीज हो जाएगी। कोरोनाकाल में अब दर्शक थियेटर की तरफ कितना आते हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन राधे के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही ट्रेंडिग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। ट्विटर पर राधे ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे रिलीज किया जाएगा। लेकिन ओटीटी पर 'पे पर व्यू' के फॉर्मेट पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। जितनी बार आप फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहेंगे उतनी बार आपको पैसे देने होंगे। यानी कि सलमान खान ने फिल्म की कमाई को लेकर पहले से ही पूरा प्लान बना लिया है।
Published on:
22 Apr 2021 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
