scriptsalman khan radhe movie trailer release film in cinemas and ott same d | Radhe Trailer: रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म राधे का धांसू ट्रेलर, सिनेमाघरों के साथ OTT पर भी होगा धमाका | Patrika News

Radhe Trailer: रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म राधे का धांसू ट्रेलर, सिनेमाघरों के साथ OTT पर भी होगा धमाका

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2021 12:08:53 pm

Submitted by:

Neha Gupta

सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्टक वॉन्टे ड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर ने रिलीज होते ही वायरल होना शुरू कर दिया है। बता दें कि फिल्म राधे थियेटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी।

salman khan.png
Salman Khan Radhe Trailer screenshot

नई दिल्ली | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर में आपको सबकुछ देखने को मिलेगा। एक्शन से लेकर रोमांस तक सबकुछ आपको इस ट्रेलर में देखने को मिल जाएगा। सलमान के फैंस ने ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे धांसू बताना शुरू कर दिया है। सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ थियेटर में भी रिलीज होगी। राधे को वॉन्टेड का सीक्वेल बताया जा रहा था जो ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.