26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर लोगों के सामने सलमान खान ने मारा प्रियंका चोपड़ा को ताना, शर्मिंदा हो गई कैटरीना कैफ

Salman Khan जल्द ही एक्ट्रेस Katrina Kaif के साथ फिल्म 'Bharat' में नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 04, 2019

एक बार फिर लोगों के सामने सलमान खान ने मारा प्रियंका चोपड़ा को ताना, शर्मिंदा हो गई कैटरीना कैफ

एक बार फिर लोगों के सामने सलमान खान ने मारा प्रियंका चोपड़ा को ताना, शर्मिंदा हो गई कैटरीना कैफ

बॅालीवुड स्टार Salman Khan जल्द ही एक्ट्रेस Katrina Kaif के साथ फिल्म 'Bharat' में नजर आने वाले हैं। इन दिनों दोनों इस मूवी के प्रमोशन में जुटे हैं। जैसा की हम सब जानते हैं पहले फिल्म में कैटरीना की जगह एक्ट्रेस Priyanka Chopra को कास्ट किया गया था, लेकिन प्रियंका की शादी की डेट फिक्स होने के कारण उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। उनका इस तरह फिल्म छोड़ना सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।

इसी के चलते कई बार सलमान ने मजाक- मजाक में प्रियंका के फिल्म छोड़ने पर उन्हें ताना मारा है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ।

दरअसल, प्रमोशन में व्यस्त फैंस के कुछ सवालों का जवाब देते समय सलमान ने एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसा है। दरअसल सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने रोल की तैयारी के लिए क्या-क्या किया?

कैटरीना ने इस सवाल का जवाब देना शुरू ही किया था कि सलमान ने बीच में ही कैटरीना को टीज करते हुए कहा, 'फिल्म की तैयारी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ज्यादा समय नहीं दिया, लेकिन मैं यह गंभीरता से कह रहा हूं कि कैटरीना ने बहुत हार्ड वर्क किया है, अगर प्रियंका हमको थोड़ा और समय दे देती तो.....।'

गौरतलब है की फिल्म में सलमान खान ने एक जवान युवा के किरदार से लेकर 60 साल के व्यक्ति का रोल निभाया है। सलमान बताते हैं, 'मेरे लिए सबसे मुश्किल रोल था मेरे किरदार भारत के जवानी के रोल को प्ले करना। फिल्म 'सुलतान' में डायरेक्टर ने मुझे पहले वजन बढ़ाने को कहा और बाद में घटाने को, वह एक्शन फिल्म थी तो चल गया, लेकिन 'भारत' एक रोमांटिक लाइफ जर्नी फिल्म है, इसलिए अली जफर ने इस फिल्म में भी मुझे 6 महीने में 3 से 4 बार वजन बढ़ाने और घटाने को कहा।'

गौरतलब है की फिल्म में सलमान खान ने एक जवान युवा के किरदार से लेकर 60 साल के व्यक्ति का रोल निभाया है। सलमान बताते हैं, 'मेरे लिए सबसे मुश्किल रोल था मेरे किरदार भारत के जवानी के रोल को प्ले करना। फिल्म 'सुलतान' में डायरेक्टर ने मुझे पहले वजन बढ़ाने को कहा और बाद में घटाने को, वह एक्शन फिल्म थी तो चल गया, लेकिन 'भारत' एक रोमांटिक लाइफ जर्नी फिल्म है, इसलिए अली जफर ने इस फिल्म में भी मुझे 6 महीने में 3 से 4 बार वजन बढ़ाने और घटाने को कहा।'