
Salman Khan Shah Rukh Khan Aamir Khan Not every 'Khan' guarantees hit
बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से मशहूर रहे फरदीन खान(Fardeen Khan) बाॅलीवुड में काफी लंबे समय से दूर हैं। 8 मार्च, 1974 को गुजरे जमाने के जानेमाने एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan)के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो फरदीन खान ने 12 साल के लंबे करियर में वे अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए थे। जिसके बाद अब वह लंबे समय से बाॅलीवुड से दूर हैं। बता दे कि फरदीन खान साल 2010 में आई फिल्म दुल्हा मिल गया में आखिरी बार नजर आए थे। इसके बाद से ही वह अचानक बाॅलीवुड से गायब हो गए थे।
आज की बात करें तो वे कभी-कभार भी यहां-वहां नजर आते है। वैसे, तो इंडस्ट्री में खान सरनेम को हिट की गारंटी माना जाता है लेकिन अगर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को छोड़ दे तो कोई भी खान सरनेम वाला हीरो हिट फिल्म नहीं दे पाया।
बात फरदीन खान की ही करें तो वे मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे वही उनके बेटे की बैत करें तो उनका बेटा फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। कुछ फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया।
बात एक्टर-डायरेक्टर संजय खान के बेटे की करें तो एक्टर जायद खान भी अपनी पिता की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। उनकी करियर भी बुरे तरीके से फ्लाप हो गया था। उन्होंने 2004 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड डेब्यू और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे भी अचानक गायब हो गए।
बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन अमजद खान के बेटे शादाब खान की बात करें तो कम ही लोग जानते होगे कि शादाब ने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए। आज वे गुमनामी के अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे हैं।
Updated on:
05 Apr 2022 11:38 am
Published on:
05 Apr 2022 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
