
Salman Khan Picture
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी तस्वीर साझा करते रहते हैं। अब सलमान ने एक नई तस्वीर पोस्ट की है। इसमें वह अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
सलमान खान ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Salman Khan Instagram) से शेयर किया है। तस्वीर में दोनों पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं। आउटफिट की बात करें तो सलमान ने पिंक कलर की शर्ट पहनी हुई है और मैचिंग पगड़ी बांध रखी है। इसके साथ ही, शेर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं। दोनों कैमरे की दूसरी तरफ देख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है। सलमान के इस पोस्ट पर अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में केवल एक ही शब्द लिखा है लेकिन ये एक ही शब्द शेरा को पूरी तरह वर्णित करता है। सलमान ने लिखा- वफादर। बता दें कि शेरा लंबे वक्त से सलमान खान के लिए बॉडीगार्ड का काम कर रहे हैं। सलमान उन पर बहुत भरोसा करते हैं। वह शेरा को परिवार के सदस्य की तरह ही मानते हैं। वहीं, शेरा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म अंतिम की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह एक सिख का किरदार निभा रहे हैं। महेश मांजरेकर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा सलमान फिल्म 'राधे' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Published on:
20 Jan 2021 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
