27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने कर ली चुपके से सगाई? वायरल फोटोज ने खोली पोल

दबंग खान यानी सलमान खान आज भी बैचलर हैं और इनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। शादी के सवाल पर ये हमेशा कन्नी काटते नजर आते हैं, लेकिन अब हाल ही में आईं उनकी तस्वीरों ने उनकी सगाई की खबरों को हवा दे दी है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 30, 2022

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके फैंस अब भी क्यास लगाते हैं कि सलमान भाई आज नहीं तो कल शादी करेगें ही। हाल ही में आईफा 2023 की प्री मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन जब सलमान खान पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं।

सलमान खान को इवेंट में ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में देखा गया, जिसमें वो हमेशा की तरह डैशिंग नजर आ रहे थे। सलमान के लुक ने तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ही साथ ही उनके हाथ की अंगूठी पर भी कई लोगों की निगाहें अटक गईं।

उन्होंने मिडल फिंगर में अंगूठी पहन रखी थी जो उनके हाथ में पहले कभी नहीं देखी गई। यह अभिनेता की लकी रिंग है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- शादी करने वाले हैं शोएब मलिक और आएशा?

कोई इसे लकी रिंग मान रहा है, तो कुछ लोग सगाई के कयास भी लगा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, सलमान खान तो पूरे ही लकी हैं, उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये रिंग सलमान को पिता सलीम खान ने दी है, जैसा कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को दिया है।

दूसरे ने लिखा- ये रिंग सबको मिली है, अरबाज ने भी पहनी हुई है ये रिंग वो भी इसी उंगली में।

दबंग खान कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की। अक्सर उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहती हैं।

सलमान खान की शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साजिद नाडियाडवाला ने 'द कपिल शर्मा शो' पर शेयर किया था। साजिद ने बताया, '1999 में सलमान खान को ये ख्याल आया कि चलो शादी कर लेते हैं। शादी डिसाइड हो गई और कार्ड वार्ड छपवाकर बांट दिए गए। छोटा सा 20-25 लोगों का गैदरिंग होनी थी, लेकिन बाद में उन्होंने शादी के महज 5 दिन पहले शादी करने से मना कर दिया था।

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में दिखेंगे। इतना ही नहीं सलमान खान ‘दबंग-4’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- 'भेड़िया' के बाद वरुण धवन के हाथ लगी 'स्त्री 2'!