कपिल शर्मा अपने शो में आने वाले सभी गेस्ट से कुछ सवाल करते हैं। कपिल शर्मा ने सलमान खान से सवाल किया कि वह छुट्टियों में कहां जाना पसंद करते हैं तो सलमान ने जवाब दिया कि वह पनवेल जाना पंसद करते हैं। (पनवेल मुंबई की ही एक जगह है।) सलमान इसी के साथ कहते हैं कि छुट्टियों में या तो वह पनवेल जाते हैं या गैलेक्सी (गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में उनका परिवार रहता है)। सलमान खान के इस जवाब पर अर्चना पूरन सिंह हैरानी जताती हैं। अर्चना कहती हैं कि कोई देश में वह छुट्टियों में जाना पसंद करते हैं को सलमान कहते हैं नहीं उन्हें यही पसंद है। कपिल शर्मा सलमान खान की बातों पर वाह करने से नहीं पीछे रहते।
द कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा और किकू शारदा भी जमकर कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। कृष्णा एक्टर धर्मेंद्र की आवाज में सलमान से कहते हैं कि बजरंगी भाईजान में जैसे वह मुन्नी को पाकिस्तान छोड़कर आए उसके लिए बधाई देते हैं। किकू शारदा जो सन्नी देओल के गेटअप में आए थे वह कहते हैं कि गदर फिल्म में वह भी तो पाकिस्तान गए थे। जिस पर कृष्णा कहते हैं वहां पर जाकर हैंडपंप उखाड़ दिया इसने वो अशरफ अली आजतक बावली में नहा रहा है। सलमान खान मौजूदा सभी लोग इस पर जोर से हंसने लगते हैं। कपिल शर्मा के मंच पर लेटेस्ट एपिसोड में जमकर कॉमेडी का तड़का लगता है।