scriptWhen fan compared John Abraham with Halk | फैन ने जॉन अब्राहम को 'हल्क' से किया कंपेयर, एक्टर ने कहा- 'सत्यमेव जयते 2' में हैं हमारे अपने एवेंजर्स | Patrika News

फैन ने जॉन अब्राहम को 'हल्क' से किया कंपेयर, एक्टर ने कहा- 'सत्यमेव जयते 2' में हैं हमारे अपने एवेंजर्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 03:19:21 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

जॉन अब्राहम (John Abraham) का एक वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में जॉन अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं।

john-abraham.jpg
जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वो इस फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आंव वाले हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। जॉन इस फिल्म कब प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वो रियलिटी शोज में जा रहे हैं। अपने फैंस से इंटरेक्ट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जॉन एक सवाल के जवाब में मार्वल को ये बताते नजर आ रहे हैं कि सत्यमेव जयते 2 में हमारे अपने एवेंजर्स हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.