
नई दिल्ली । अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म आने वाली फिल्म'दबंग-3' (Dabangg 3) को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसका एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान और सई मांजरेकर इश्क फरमा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान या हम? खुशी के दिल की बात समझना इतना आसान नहीं।
इसमें सलमान और सई मांजरेकर साथ बैठे होते है कि तभी सलमान की नजर सई के घर में लगे DDLJ के पोस्टर पर जाती है। ये देखकर सलमान खान पूछते हैं कि हमारे अलावा आप क्या-क्या पसंद करती हैं। तो सई कहती हैं कि आपके अलावा हमें मामा और हमारी सहेली राजेश्वरी पसंद है। दोनों की काफी क्यूट कैमेस्ट्री इस वीडियो में देखनो को मिली है। जिसे हर कोई काफी पसंद कर रहे है।
View this post on InstagramA post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
कुछ दिन पहले सलमान खान ने इसी फिल्म का एक फाइटिंग सीन भी ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा था कि बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का मजा ही कुछ और है, टक्कर इस बार जबरदस्त होगी। इस वीडियो में सलमान कहते दिख रहे हैं, जिसके आगे अली, पीछे बजरंगबली, उसका क्या उखाड़ेगा बाली। वीडियो में सलमान और किच्चा आपसे में जबरदस्त फाइटिंग करते दिख रहे हैं। दोनों आग की लपटों के बीच रहकर एक-दूसरे को हराने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को चुलबुल पांडे बनाम बाली सिंह नाम देकर शेयर किया गया है। बता दें कि 'दबंग-3' की रिलीज डेट 20 दिसंबर है।
Updated on:
17 Dec 2019 04:50 pm
Published on:
17 Dec 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
