नई दिल्लीPublished: Nov 11, 2022 10:57:46 am
Riya Jain
भाईजान सलमान खान ( salman khan ) और मशहूर निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या ( sooraj barjatya ) एक और फिल्म पर काम करने का विचार कर रहे हैं। साथ ही वह फिर 'प्रेम' नाम के किरदार के साथ इस नई फिल्म में वापसी करेंगे।
बॅालीवुड के भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ) और मशहूर निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या ( sooraj barjatya ) ने जब- जब साथ फिल्मों में काम किया है, यह जोड़ी हिट साबित हुई है। सूरज ने अपनी हर फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'प्रेम' रखा है। हाल ही फिल्म 'ऊंचाई' ( uunchai ) की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान निर्देशक सूरज को बधाई देने पहुंचे। इस दौरान दोनों की बॅान्डिंग साफ देखी जा सकती थी। इसी के साथ स्क्रीनिंग में सूरज ने बताया कि वह सलमान के साथ एक और फिल्म पर काम करने का विचार कर रहे हैं। साथ ही वह फिर 'प्रेम' नाम के किरदार के साथ इस नई फिल्म में वापसी करेंगे।