बॉलीवुड

सलमान की आवाज में ‘सुल्तान’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

सलमान की सुल्तान का मुख्य गीत हुआ रिलीज...इसे सलमान  ने अपने ट्विटर पर साझा किया...

less than 1 minute read
Jul 01, 2016
salman
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान के गाने 'जग घुमेया' के बाद फिल्म का मुख्य गीत यानी टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। गायक अरिजीत सिंह के गाए हुए गाने 'जग घुमेया' को सलमान ने अपनी आवाज में रिलीज किया। इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने भी गाया था।


सलमान (50) ने गुरुवार को इस टाइटल ट्रैक को साझा करते हुए लिखा, "सुल्तान गाने की एक और कोशिश। सलमान की आवाज में सुल्तान का टाइटल ट्रैक।" सलमान ने इससे पहले 'हेलो ब्रदर', 'किक' और 'हीरो' जैसी फिल्मों के लिए आवाज दी थी। बत दें कि 'सुल्तान' छह जुलाई को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
Published on:
01 Jul 2016 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर