
Mamta Kulkarni rages on Salman and Shahrukh
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) को हिट फिल्मों की मशीन समझा जाता है, वे जिस फ़िल्म में होते है उसके सफलता की गारेन्टी होती है। इस इंडस्ट्री की लगभग सभी हीरोइनों के साथ वे सिल्वर स्क्रीन साझा कर चुके हैं। वैसे तो सलमान की हिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन(salman khan film karan arjun) 'करण-अर्जुन' जैसी फिल्म की बात ही अलग है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान जैसा बराबरी का नाम भी जुड़ा था। दो दिग्गज सितारों के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल और ममता कुलकर्णी(Kajol and Mamta Kulkarni) ने भी लीड रोल निभाया था। इस फ़िल्म ने अपने दौर में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। लेकिन यह कम लोगों को ही पता होगा कि फिल्म के साथ एक दिलचस्प किस्सा भी जुड़ा है। इस किस्से के बारे में खुद सलमान खान (Salman Khan's 'Bigg Boss')ने 'बिग बॉस' के मंच पर बताया था।
View this post on InstagramA post shared by S A L M A N K H A N (@__salman__khan__fc__) on
इन दिनों शाहरुख और सलमान (old video of Shahrukh and Salman)का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। बीते दिनों शाहरुख खान और काजोल, सलमान खान (Salman Khan's reality show 'Bigg Boss')के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में बतौर मेहमान पहुँचे थे। तीनों कलाकरों ने जम कर मस्ती की, इसी दौरान उन्होंने पुराने दिन याद किये, तीनों ने फिल्म 'करण-अर्जुन' की शूटिंग के समय के कई किस्सों को भी लोगों के साथ साझा किया।
View this post on InstagramA post shared by S A L M A N K H A N (@__salman__khan__fc__) on
इसी चर्चा के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni rages on Salman and Shahrukh) सलमान और शाहरुख पर भड़क गई थीं। ये वाकया फिल्म 'करण-अर्जुन' ('Karan-Arjun' hit song 'Bhangra Pal)के हिट गाने 'भंगड़ा पाले...' की शूटिंग के दौरान हुआ था। सलमान ने कहा कि ममता के साथ हम दोनों का डांस था, उन्होंने बताया कि 'हमने डांस किया और डारेक्टर ने स्टेप को कहा- ओके।' लेकिन ममता को डांस में कुछ कमी लगी, हमने तो स्टेप पूरा किया और किनारे खड़े हो गए। लेकिन ममता ने हमें इशारे से नज़दीक आने को कहा, हमे लगा कि हमे नहीं वो किसी और को बुला रही हैं,' लेकिन ममता ने फिर इशारा किया। तो सलमान ने शाहरुख से कहा शायद तुमको बुला रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by S A L M A N K H A N (@__salman__khan__fc__) on
सलमान ने आगे बताया कि ममता ने शाहरुख से कहा कि, 'ठीक से रिहर्सल करके सेट पर आया करो। मैं तो ठीक कर रही हूं तुम दोनों खराब कर रहे हो। इसके बाद हमारी काफी बेइज्जती हुई। उसके बादसे हम रोज रात से लेकर सुबह 5 बजे तक फ़िल्म के उतने हिस्से की रिहर्सल करके आते, जितने हिस्से की शूटिंग होती थी।'
शाहरुख खान और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले शाहरुख खान और काजोल, सलमान खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान तीनों का मस्ती की और पुरनी यादों को भी ताजा किया। यही नहीं तीनों ने फिल्म 'करण-अर्जुन' में काम करने के दौरान के कई किस्सों को भी याद किया।
Updated on:
18 Jul 2020 02:22 pm
Published on:
18 Jul 2020 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
