
sneha
कहां है सलमान खान की वो अभिनेत्री, जो ऐश्वर्या राय के हमशक्ल के तौर पर प्रसारित किया गया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्नेहा उलाल की, जिन्होंने सलमान की फिल्म लकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बेशक, अपने डेब्यू के समय ऐश्वर्या की हमशक्ल के रूप में स्नेहा खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। अब खबर है कि वो सेक्स वर्कर बन गई हैं।
अरे, चौंकिए मत! हम बात रीयल लाइफ नहीं, पर्दे की कर रहे हैं। जी, लंबे अरसे के बाद स्नेहा कमबैक कर रही हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर। रश्मि शर्मा प्रोडक्शन के अपकमिंग शो में वह सेक्स वर्कर के रूप में नजर आ सकती हैं।
A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on
खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा शो के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही हैं। इन दिनों मेन लीड के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, जिसमें स्नेहा उलाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस रोल को रति पांडे और नेहा पेंडसे भी करना चाहती हैं। नए शो तवायफ के लिए रश्मि की पहली पसंद स्नेहा उलाल ही है।
A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on
अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही स्नेहा टीवी पर नए और दमदार अंदाज में नजर आएंगी। छोटे पर्दे पर यह शो अब तक का सबसे बोल्ड शो होगा, जो पूरी तरह से महिला प्रधान होगा। इसमें नारी के सशक्त रूप को दिखाया जाएगा। बता दें कि हाल ही इस रोल के लिए हिना खान को भी अप्रोच करने की चर्चा थी।
बता दें कि स्नेहा के फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे, लेकिन 4 साल बाद स्नेहा जहां बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, वहीं उनके टीवी पर भी आने की चर्चा है। खबरों के मुताबिक स्नेहा टॉलीवुड फिल्म से अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों में ‘वापसी’ करके आपको कैसा लगा? तो स्नेहा ने कहा, ‘मैं एक बात साफ तौर पर बता देना चाहती हूं कि यह वापसी नहीं है। वापसी तब होती है, जब हम कुछ जानबूझकर छोडक़र ब्रेक ले, और दोबारा आने की कोशिश करे। मैंने कभी फिल्म इंड्रस्ट्री नहीं छोड़ी, बल्कि मैं अपनी बीमारी की वजह से फिल्मों से दूर थी।’ स्नेहा ने आगे बताया कि वह ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही थीं। यह एक खून से जुड़ी बीमारी है, बीमारी की वजह से उनका खून इतना कमजोर हो गया था कि वह अपने पैर पर 30 से 40 मिनट से ज्यादा नहीं खड़ी रह पाती थीं। इस वजह से स्नेहा फिल्मों से दूर थीं और अपनी बीमारी को ठीक करने में लगी थीं।
Published on:
28 Sept 2017 02:29 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
