
सना खान फिल्म प्रोमोशन के दौरान फूट फूटकर रोईं
नई दिल्ली। सना खान बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ सलमान खान की फेवरेट होनी की वजह से भी जानी जाती है। बिग बॉस ( Bigg Boss ) के घर में सना खान ( Sana Khan ) एक ऐसी कंटेस्टेंट थी जिनकी खूबसूरती पर सलमान खान ( Salman Khan ) फिदा थे। शो खत्म होने के बाद सलमान खान ने सना खान को अपनी फिल्म 'जय हो' ( Jai Ho ) में काम करने का मौका दिया। सना खान को शो से काफी फेम मिला। लेकिन इन दिनों सना खान बेहद ही मुश्किल समय से गुजर रही हैं। वो अपने हर इमोशन को सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। ऐसे में एक इंवेट के दौरान सना रोती हुई दिखाई दीं।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
दरअसल मुंबई में सना की आने वाली वेब सीरीज का ट्रेलर का लॉन्च किया गया। इस मौके पर सना के अलावा दूसरे कलाकार भी मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान सना खुद को नहीं रोक पाईं और रोने लगीं। सना का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। सना को देखते हुए उनके साथ मौजूद गौतमी कपूर ( Gautami Kapoor ) उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है। अभिनेत्री की तारीफ सुन लोग जोरों से तालियां बजाने लगते हैं।
बता दें कि हाल ही में सना खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस ( Melvin Louis ) का ब्रेकअप हो चुका है। जिसके चलते सना काफी परेशान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जब मैंने सुना की छोटी सी लड़कियों के साथ अफेयर कर प्रेगनेंट कर देता है, उनसे पैसा लेता है साथ अपनी स्टूडेंस से फ्लर्ट करता है। ना जाने कैसा टीचर है भगवान तुम्हें सजा देगा। उन्होंने ये भी बताया कि मेलविन ने उन्हें मई-जून के बाद से धोखा देना शुरू कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
Published on:
28 Feb 2020 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
