10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो 5 दिलकश हसीनाएं जिनके प्यार में पागल थे सलमान खान, लेकिन सारी हदें पार करने के बाद नहीं की शादी

दबंग खान के जन्मदिन पर हम आपको उन 5 हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए सारी हदें पार कर गए थे सलमान ।

3 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 27, 2019

sangeeta_bijlani_to_aishwarya_rai_list_of_the_salman_khan_girlfriends.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (salman khan) आज अपना 54वां जन्मदिन (salman khan birthday) मना रहे हैं।इस बार सलमान ने अपना बर्थ डे अपने भाई सोहेल खान (suhail khan) के घर पर धूमधाम से मनाया गया।सलमान को पूरी दुनिया से जन्मदिन की बधाई मिल रही है। वैसे 54 साल के होने के बाद भी सलमान अभी जवान लगते हैं। लेकिन सबके मन के बस एक ही सवाल है कि आखिर दबंग खान शादी कब करेंगे। खैर इस सवाल का जवाब तो खुद सलमान खान ही दे सकते हैं लेकिन आज भाई के जन्मदिन पर हम आपको उन 5 हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए सारी हदें पार कर गए थे सलमान । दबंग खान ने इनके उपर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था लेकिन शादी की बात पहुंचने तक सभी के रिश्ता खत्म हो गया।

सोहेल के घर सलमान खान ने मनाया अपना बर्थ डे, भांजे को गोद में लेकर काटा केक, देखें वीडियो

सोमी अली (somy ali)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली (somy ali) और सलमान खान (salman khan) के किस्से बॉलीवुड गलियारों में खूब मशहूर हैं। सोमी पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। साल 1993 से लेकर 1997 के बीच सोमी कई फिल्मों में नजर आई थी।लेकिन तक कई साल पहले बॉलीवुड छोड़ कर निर्देशन सीखने अमेरिका जा चुकीं सोमी ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से जुड़े कई राज खोले हैं। सोमी ने बताया कि सलमान की फिल्म 'मैनें प्यार किया' देखते ही वह उनकी दीवानी हो गईं थी और उसी रात सब छोड़-छाड़कर भारत आने की ठान ली थी। लेकिन उनके ड्रिंककिंग हैबिट्स के चलते दूरी बना ली।

संगीता बिजलानी (sangita bijlani)

संगीता बिजलानी (sangita bijlani) की दोस्ती सलमान( salman khan) से उस वक्त हुई जब वह शाहीन जाफरी (सलमान की पहली गर्लफ्रेंड) को डेट कर रहे थे। उन दिनों संगीता भी ब्रेकअप के कारण अपसेट थीं। तभी दोनों एक दूसरे से मिले और धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई।ये बात साल 1980 की है। इसी साल संगीता ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। कई सालों तक डेट के बाद बात शादी तक पहुंच गई लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने सलमान से पल्ला झाड़ लिया।उस वक्त खबरें आईं कि सलमान सोमी अली को डेट कर रहे थे इस वजह से संगीता ने उनसे शादी करने से मना कर दिया।

ऐश्वर्या (aishwarya rai bachchan)

सलमान खान (salman khan) और ऐश्वर्या (aishwarya rai bachchan0 के अफेयर के किस्से तो सभी को पता है। सलमान ऐश्वर्या के प्यार में इस कदर पागल थे कि प्यार के चक्कर में विवेक का करियर तक बर्बाद कर डाला। साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई थी । शूटिंग करते-करते ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों का रिश्ता एक खराब मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था । ब्रेकअप के बाद मीडिया में कई तरह की खबरें आईं। इसमें कहा गया कि सलमान ने ऐश को मारा था । वहीं ऐसा भी कहा गया कि ऐश, सलमान के फ्लर्टी नेचर से परेशान थीं ।

स्नेहा उलाल(sneha ullal)

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान खान का हाल तेरे नाम के राधे जैसा हो गया था। इसके बाद उनको मिली स्नेहा उलाल(sneha ullal) । स्नेहा हूबहू ऐश्वर्या राय की तरह दिखती थी। बस फिर क्या क्या सलमान ने उन्हें फौरन अपनी ही फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से लॉन्च कर दिया। हालांकि इनका प्यार कुछ ही दिन तक चल पाया।

शाहीन(Shaheen Banu )

सलमान खान (salman khan) का पहला प्यार शाहीन (Shaheen Banu )ही थीं।टीएनएज के दिनों में सलमान अशोक कुमार की ममेरी पोती शाहीन को डेट करते थे। शाहीन और सलमान एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे लेकिन शादी तक आते-आते ये रिश्ता खत्म हो गया है।सलमान उन दिनों में 19 साल के थे।