1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी करने वाले हैं शोएब मलिक और आएशा? एक्ट्रेस ने कहा-‘ हम एक दूसरे का ख्याल रखते हैं…’

सानिया मिर्जा इन दिनों शोएब मलिक संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों की 12 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई है। इसके पीछे की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएशा उमर को बताया जा रहा है। अब शोएब संग रिश्ते को लेकर आएशा का बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 30, 2022

sania and shoaib divorce

sania and shoaib divorce

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में अटकलों का बााजार गर्म है। दोनों के अलग होने की खबर काफी दिनों से बाजार में घूम रही है। इस बात की कोई पुष्टी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इनके अलग होने की वजह कोई लड़ाई नहीं बल्कि पाकिस्तानी अदाकारा आयशा उमर हैं।

पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया।

शोएब का दिल आएशा पर आ गया, जिसके चलते उन्होंने सानिया से तलाक लेने का फैसला लिया। अब तक इसपर एक्ट्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें- 'भेड़िया' के बाद वरुण धवन के हाथ लगी 'स्त्री 2'!

हाल ही में एक्ट्रेस से एक यूजर ने सवाल किया कि क्या आप दोनों का शादी का प्रोग्राम है?।

इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जमकर धोया। उन्होंने कहा कि 'जी नहीं…बिल्कुल नहीं..।उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं… मैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की बहुत इज्जत करती हूं….मैं और शोएब बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं… ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के बीच…।'

इस कमेंट के बाद ये साफ हो चुका है कि दोनों के बीच कुछ नहीं है। शोएब और सानिया के बीच नजीदिकयां 2009 से बढ़ने लगी थी।

इसके बाद 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था। सानिया शोएब की दूसरी पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें- प्रभास संग सात फेरे लेंगी कृति सेनन?