scriptSanjay Dutt and Govinda friendship end due to this reason | संजय दत्त और गोविंदा की गहरी दोस्ती में क्यों आई दरार? | Patrika News

संजय दत्त और गोविंदा की गहरी दोस्ती में क्यों आई दरार?

locationनई दिल्लीPublished: May 20, 2021 01:40:57 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

संजय दत्त और गोविंदा ने साथ में 'हसीना मना जाएगी', 'जोडी नंबर 1', 'दो कैदी', 'एक और एक ग्‍यारह' जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन एक वाक्ये के बाद दोनों के बीच खटास पैदा हो गई।

 

sanjay_dutt_govinda.jpg
Sanjay Dutt Govinda
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे रिश्ते हैं जो शुरू से ही साथ चलते आए हैं। लेकिन बहुत एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनके बीच कभी गहरी दोस्ती हुआ करती थी लेकिन अब वो एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और गोविंदा काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.