
बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इस समय सुपरस्टार यश के लीड रोल वाली फिल्म 'KGF 2' में विलन अधीरा के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके रोल को जबर्दस्त तारीफ मिल रही है। फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। संजय दत्त को बॉलिवुड में लंबा अर्सा हो गया है और वह लगभग सभी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। इसी बीच संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में अपने कई को-स्टार्स को लेकर बातचीत की।
इस दौरान संजय दत्त ने उस एक्ट्रेस का नाम भी बताया जो उन्हें सबसे सेक्सी लगती है। इंटरव्यू में संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर भी काफी बातें बताईं।
दरअसल लंबे अरसे बाद रवीना टंडन के साथ फिल्म में काम करने वाले संजय दत्त ने रैपिड फायर सेशन में अपनी लाइफ की सबसे सेक्सी अभिनेत्री का नाम बताया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। संजू बाबा से रैपिड फायर सेशन में कहा गया था कि आप नाम लेने वाले सितारों को एक शब्द में परिभाषित करें। जिस पर संजय दत्त रेडी हो गए और उसके बाद उन्होंने बड़े ही मजेदार ढंग से इस सेशन को फेस किया। उनसे पूछा गया कि आपसे अगर पूछा जाए कि आपके लिए अजय देवगन कैसे हैं, तो संजय दत्त ने उनके लिए 'विनम्र' शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि अजय बहुत ही शांत,विनम्र और नेकदिल हैं। तो वहीं संजय ने अपनी बायोपिक संजू में मुख्य भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वो तो मेरे 'बेटे' की तरह है जबकि आमिर खान को उन्होंने 'प्रोफेशनल' एक्टर कहा ।
तो वहीं बॉलीवुड के मिस्टर' दबंग' यानी कि सलमान खान को संजय दत्त ने अपना 'छोटा भाई' बताया तो वहीं उनसे उनकी अभी तक की सबसे 'सेक्सी' कोस्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना रूके बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर का नाम लिया। संजय दत्त ने कहा कि मैंने बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन मैंने उर्मिला जैसी सेक्सी किसी को नहीं देखा। वो खूबसरत होने के साथ काफी मेहनती भी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो KGF 2 के बाद अब संजय दत्त फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा संजय दत्त एक बार फिर रवीना टंडन के साथ रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म 'घुड़चढ़ी' में भी नजर आएंगे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
Published on:
26 Apr 2022 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
