यरवाडा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर 30 दिन की पैरोल पर बाहर आने वाले हैं
मुंबई। यरवाडा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर
30 दिन की पैरोल पर बाहर आने वाले हैं। वे पिछली बार दिसंबर 2014 में पैरोल पर आए
थे। संजय ने अपनी बेटी की बीमारी के चलते जून में पैरोल की मांग की थी।
पुणे
डिविजनल कमिशनर ने 2 दिन पहले ही संजय की पैरोल पर मंजूरी दी है। अब संजय जेल की
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही अपने परिवार के पास पहुंच जाएंगे। खबर यह भी
है कि संजय की 30 दिन को पैरोल को आगे 60 दिन बढ़ाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है
तो संजय 3 महीने तक अपने परिवार के साथ रहेंगे।
संजय अपनी बेटी की सर्जरी के लिए
पैरोल पर बाहर आ रहे हैं। गौरतलब है कि संजय को 1993 के मुंबई बम धमाकों के
आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था। उनकी 5 साल की सजा मई, 2013 में शुरू हुई थी।