संजय की के बाद माधुरी ने भी अपना इस फिल्म में संजय संग काम करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' (kalank) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं जब से इस फिल्म के पोस्टर्स और टीजर (Kalank teaser) सामने आया है तब से फैंस में इसे देखने की उत्सुकता को मानों सातवें आसमान पर पहुंचा दिया हो। इस फिल्म में दर्शकों के लिए सबसे दिलचस्प जोड़ी होगी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी। दोनों करीब 20 साल के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह दोनों के बीच लंबे समय तक रहा अफेयर है। खबरों की मानें तो ऐसा सुनने में आया था की माधुरी और संजय एक साथ किसी भी सीन में नजर नहीं आएंगे लेकिन लेकिन फिल्म के टीजर के एक सीन में माधुरी और संजय दत्त एक साथ नजर आए हैं।
फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने कई सालों बाद माधुरी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी साझा किया। उन्होंने इवेंट में माधुरी को 'मैम' कहकर बुलाया। दरअसल, संजय ने कहा कि, 'कलंक में धर्मा, वरुण, आलिया, सोनाक्षी, आदित्य और सबसे ज्यादा 'मैम माधुरी जी', जिनके साथ मैं कई सालों बाद काम कर रहा हूं, इस पूरी स्टारकास्ट के साथ काम कर मुझे काफी अच्छा लगा।' बता दें कि माधुरी ने जैसे ही संजय दत्त के मुंह से अपने लिए 'मैम' शब्द सुना वह मुस्कुराने लगीं। यही नहीं संजय ने आगे कहा, ''मैं कई सालों के बाद माधुरी के साथ काम कर रहा हूं. यही कोशिश करूंगा कि ज्यादा काम हो।'
वहीं संजय की के बाद माधुरी ने भी अपना इस फिल्म में संजय संग काम करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह संजय के साथ करीब 20 सालों बाद काम कर रही हैं। वहीं हाल ही में अनिल कपूर के साथ भी उन्होंने फिल्म 'टोटल धमाल' में काम किया। इस पर माधुरी ने कहा,'हमेशा ही पुराने को-एक्टर्स के साथ काम करना खास होता है। 'कलंक' में संजय के साथ काम करना अद्भुत रहा।'