12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक

इस साल और 2019 में संजय दत्त कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 21, 2018

sanjay dutt upcoming movies list in 2018 and 2019

sanjay dutt upcoming movies list in 2018 and 2019

बॅालीवुड के मशहूर स्टार संजय दत्त की बॅायोपिक संजू जब से रिलीज हुई है दत्त साहब की किस्मत ही बदल गई है। जेल से छूटने के बाद से संजय बॅालीवुड में अपना सिक्का नहीं जमा पा रहे थे। ऐसा लग रहा था मानों उनका चार्म खत्म हो गया है। लेकिन संजू आने के बाद फैंस के बीच संजू एक बार फिर इतने फैमस हो गए हैं कि उनके आगे फि्ल्मों की लाइन लग गई है। इस साल और 2019 में संजय दत्त कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम...

कलंक

बॅालीवुड फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण ने मुंबई में ही पुरानी दिल्ली का एक आलीशान सेट बनवाया है। इस सेट को बनाने में पूरे 15 करोड़ लगे हैं। 1940वें दशक के सेट को काफी सुरक्षा में रखा गया है ताकि इसकी तस्वीरें लीक न हो सकें। कलंक की कहानी भारत-पाक के बटावारे से पहले की कहानी है। यही वजह है कि इस सेट को पुराने जमावे के मुताबिक बनाया गया है।इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।

नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्टर संग की थी मारपीट, फिल्म हो गई थी ठप्प! जानें उनके बारे में और कई दिलचस्प बातें

साहेब बीवी और गैंगस्टर

संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 29 जुलाई को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इसका ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्लेर में संजय दत्त बंदूक थामे हुए भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के अब तक दो पोस्टर और एक मोशन पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इस कड़ी में इस फिल्म का दूसरा मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया। इस मोशन पोस्टर को संजय दत्त ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए संजय दत्त ट्वीट किया - 'खेल अब होगा तीन गुना तीखा।'इस फ्रेंचाइजी की फिल्म में पहली बार संजय दत्त की एंट्री हुई है। इस फिल्म के पहले के दोनों पार्ट ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

DHADAK SPECIAL REVIEW: फिल्म धड़क को देख बॅालीवुड एक्टर्स ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट, ट्विटर पर दी बधाई

पानीपत

फिल्म पानीपत आशुतोष पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित बना रहे हैं। पानीपत के युद्ध में 40 हजार मराठाओं का कत्ल हुआ था, चारों ओर खून ही खून था और हर तरफ खूनी मंजर था। इस फिल्म में संजय दत्त , अर्जुन कपूर और कृति सेनन जैसे बड़े एक्टर नजर आएंगे। यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है। खबरों की मानें तो 'पानीपत' 6 दिसंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्थानम

तेलुगू फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है जिसमें संजय दत्त और अली फजल साथ काम करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा करेंगे।

तूरबाज

फिल्म तूरबाज अफगानिस्तान में हुए बम ब्लास्ट से मारे गए बच्चों पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन गिरीश मलिक करेंगे। फिल्म में संजय दत्त, हिमांशु कोहली, नरगिस फाकरी मुख्य किरदारों में होंगे।

कभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन